प्रिय अभिभावक,
वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग मे व्यवसायिक पाठयक्रमो का महत्व बढा रहा है इस ग्लोबल आवष्यकता को ध्यान मे रखतें हुए हमारा हमारा कॉलेज ग्रामीण अंचल में रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है।
यह कॉलेज आपके भावी जीवन के निर्माण हेतु आपको समस्त सुविधाए प्रदान करता है शैक्षणिक सह शैक्षणिक गतिविधियों मे नियमित भाग लेते हुए आपको अपने सर्वागीण विकास का प्रयत्न करना है। आपकी सफलता कॉलेज को भी गौरवान्वित करेगी। शिक्षा और संस्कार प्रदान करने वाला यह कॉलेज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
हमारा प्रयास आपको शांत एंव अनुशाशित वातावरण में श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए हमने शहर के मध्य सुरम्य प्रकृतिक वातावरण मे योग्य एंव अनुभवी प्राध्यापको द्वारा अध्यापन की व्यवस्था की है । उच्च शिक्षा का प्रयास तो लगभग प्रत्येक संस्था करती है लेकिन हमारा रोजगारोन्मुखी एंव संस्कारित उच्च शिक्षा पर केन्द्रित है।
राजेंद्र प्रसाद शर्मा
संस्थापक सचिव
2020-04-09Admission Open for Session 2020-21
2020-04-19University order for Postponed of Examination 2020